हमसे संपर्क करें
Contact Info
Address
शॉप नं. 03, रवीन्द्र नगर, गायत्री मंदिर परिसर , ओल्ड पलासिया इंदौर- 452018 मध्य-प्रदेश (भारत)
phone no.
+91-9131255960
hindisulekh77@gmail.com
Follow Us:
Want to connect with Us
Fill out the form to connect with us
हमारी भावी योजनाऐं
1.) हिन्दी विकास यात्रा
हिन्दी विकास यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक सम्पूर्ण भारत में जनसहयोग से निकाली जावेगी । यह यात्रा भाषीय सेतु से सम्पूर्ण देश को एक सूत्र में बाँधेगी । यात्रा का शुभारम्भ श्रीनगर के लाल चौक से होगा तथा कन्याकुमारी के विवेकानंद स्मारक पर खत्म होगा ।
देश की समस्त राजधानीयों में लोक संस्कृति से ओतप्रोत आयोजन होंगे ।
यात्रा का मूल उद्देश्य मातृभाषा को सशक्त बनाना है , विद्यार्थीयो के साथ~साथ शिक्षको व पालको को भी इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी की भी मज़बूत पकड़ अपनी मातृभाषा पर बनी रहे और मातृभाषा का विकास अविरल चलता रहे ।
इस यात्रा से हमारा शिक्षा तंत्र मज़बूत होगा और देशवासी भी आपस में इसके माध्यम से एक दूसरे से जुड़ेंगे ।इस यात्रा में 20 स्वंम सेवकों का समूह होगा जो देश ~ प्रदेश स्तर पर सामंजस्य बैठाने का कार्य करेंगे। यह यात्रा जन~जन की यात्रा होगी । इसमें सभी राजनीति दल , सामाजिक संस्थाएं , शैक्षणिक संस्थाएं सभी भाग लेंगे । शासन के सहयोग से इस यात्रा के बाद यह अभियान अन्य हिन्दी भाषीय देशों में भी प्रस्थान करेगा ।
2.) हिन्दी कुलम विश्वविद्यालय
महामना पंडित मदनमोहन मालवीय जी द्वारा जो हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की थी उससे प्रेरणा लेते हुए, हिन्दी विकास यात्रा के दौरान दान~दाताओं से प्राप्त दान कर एक सर्वभाषीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जावेगी । जिसमे समस्त भारतीय भाषाओं के साथ~साथ प्रचलित विदेशी भाषाओं का अध्यन कराया जावेगा और इसके साथ- साथ ही विश्वविद्यालय में गौशाला, जैविक खेती का प्रावधान रहेगा इससे प्रत्येक विद्यार्थी प्रकृति से जुड़ कर इसके महत्व को समझेंगे ।
प्रत्येक छात्र अपने शिक्षा काल में कम से कम 75 पौधें लगायेगा, और प्रायोगिक परीक्षा में कितने पेड़ लगाये और उनमे से कितने जिन्दा है , उसी के आधार पर अंक मिलेंगे। सर्वांगीण नागरिक तैयार करना हमारा उद्देश्य होगा ।
इसी तर्ज़ पर एक ही छत के नीचे भाँति-भाँति प्रांत के बच्चे देश की सभी भाषाये सिख सकेगे, और देश संस्कृति रूपी धरोहर को सिंचित कर सकेंगे ।